Delhi Double Murder: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से हुआ था झगड़ा
Delhi Double Murder Case : चिराग दिल्ली इलाके में एक पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद अंजाम दिया गया है।जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पड़ोसियों से विवाद के बाद एक व्यक्ति और उसके 22 साल के बेटे की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने रविवार को इस घटना के संबंध में जानकारी दी है।
मृतकों की पहचान जय भगवान (55) और उनके बेटे शुभम के रूप में हुई है, दोनों केबल कर्मचारी थे। घटना रविवार रात करीब 8 बजे चिराग दिल्ली के कुम्हार चौक के पास की बताई जा रही है।
4-5 लोगों ने किया था चाकू से हमला
इस संबंध में डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि हमें रात 8 बजे एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि किसी ने उसके पिता को चाकू मार दिया है। पहुंचने पर पता चला कि जय भगवान और उसके बेटे को 4-5 लोगों ने चाकू मार दिया है। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-http://Nita Ambani को Humanitarian Award से सम्मानित, Priyanka Chopra ने किया React
पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मृतक के परिवार ने दावा किया कि हत्या में शामिल लोगों ने पहले कई शिकायतों के बावजूद पुलिस निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उनके घर पर पथराव किया था।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप