Delhi: दिल्ली स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा खालिस्तानी आतंकी डल्ला के करीबी

Share

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी आतंकी के करीबी का पीछा कर रही सुरक्षा एजेंसी के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर चल रहा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला का एक नजदीकी शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। डल्ला के अलावा पिछले महीने कनाडा में मारे गए गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके का भी करीबी बताया जा रहा है। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

इस आरोपी की पहचना हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़ के रूप में हुई है जिसपर हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा समेत कई आरोप है। आरोप है कि अपने ही जैसे उपनाम वाले एक और बदमाश के साथ मिलकर भारत में गैंगस्टर टैरर मॉड्यूल का काम संभाले हुए था। जिसे अरेस्ट किए जाने के बाद अब इसकी तलाश में अन्य राज्यों की पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी थी।

कैसे हुई गिफ्तारी?

बता दें, ये आरोपी फरीदबाद किसी से मिलने जा रहा था पंजाब के बठिंडा का रहने वाला हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़, टारगेट किलिंग के 4 केस के अलावा टेरर मॉड्यूल चलाने का आरोप है जिसे पुलिस और एनआईए लगातार मॉनिटर कर रही थी। बता दें, बीते 20 सितंबर को कनाडा के एक शहर विनिपेग में पंजाब के मोस्ट कुख्यात अपराधियों में शामिल सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके की किसी ने हत्या कर दी थी। उसके ताल्लुक आतंकी घोषित मोगा मूल के गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के साथ भी थे। जो खालिस्तान समर्थक होने की वजह से ही आतंकियों की लिस्ट में शुमार है। इन दोनों का एक और नजदीकी बठिंडा का रहने वाला 27 वर्षीय हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़ भी पुलिस के रडार पर था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: राजधानी की इन सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक, सर्वे में आई बात सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *