Delhi: मंदिर पर ‘महाभारत’, रेलिंग तोड़ने पर प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच झड़प
Delhi: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर के बाहर बने अवैध निर्माण को लेकर आम लोग और प्रशासन के बीच झड़प हो गई। गुरुवार के मंडावली इलाके के शनि मंदिर के बाहर बनी अवैध रेलिंग को तोड़ने के लिए आए प्रशासन का स्थानिय लोगों ने जमकर विरोध किया। प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। भारी संख्या में विरोध कर रहे लोगों को देखते हुए पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है।
जिस समय प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो महिलाएं भजन कर रही थी। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली के डीएम ने कहा कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाने आए थे और इसे हटाने का काम जारी है। प्रशासन के मुताबिक, मंदिर नही तोड़ना है, मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना था।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर यहां वर्षों से है लेकिन अभी तक किसी ने नहीं कहा कि यहां अवैध निर्माण हुआ है। पुरुषों से लेकर महिलाओं तक ने अवैध निर्माण कार्य को तोड़ने का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़े: Chhattisgarh: महापौर तूहर द्वार का आयोजन, जन समस्या निवारण के लिए लगा शिविर