बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद, प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती मुहर

BJP
Delhi : हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद रातनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बड़े नेता और चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। आज बीजेपी की जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में इस दिन होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होगा जबकि हरियाणा में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। दोनों राज्यों के लिए पड़ने वाली वोटों का परिणाम 4 अक्टूबर को आएगा। चुनावों की घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। हालांकि, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ अन्य दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इनकी घोषणा बाद में की जाएगी।