नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से गुपचुप तरीके से की शादी, 40-50 मेहमान हुए थे शामिल

Neeraj Chopra Marriage :

Neeraj Chopra Marriage : नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से गुपचुप तरीके से की शादी, 40-50 मेहमान हुए थे शामिल

Share

Neeraj Chopra Marriage : टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के पानीपत निवासी नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है। ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शादी रचाई।

नीरज चोपड़ा और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर ने सोलन जिले में गांधी ग्राम के पास स्थित सूर्यविलास लग्जरी रिजॉर्ट में विवाह किया। वहीं नीरज चोपड़ा ने शादी हो जाने के करीब तीसरे दिन शादी की खबर दुनिया के सामने साझा कर सबको चौका दिया।

नीरज चोपड़ा ने शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज की शादी 14,15,16 जनवरी तक चली। जिसमें केवल 40-50 मेहमान ही शामिल हुए। बताया ये भी जा रहा है कि सभी परिवार जनों के मोबाइल नीरज की मीडिया टीम ने चंडीगढ़ में ही जमा कर लिए थे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि शादी के बाद नीरज विदेश चले गए। भारत वापस आने के बाद रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।

हिमानी मोर टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं। हिमनी ने जूनियर वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लिया है।

वहीं नीरज चोपड़ा की शादी की खबरें सामने आते ही उनके प्रशंसकों और खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। शादी के बाद अब सभी की नजरें नीरज की आगामी खेल प्रतियोगिताओं पर टिकी हैं, जहां वे एक बार फिर देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर के मिला 11 हजार का नकद इनाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *