दिल्ली: चुनावी मंथन पर भाजपा, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू

Share

Delhi BJP: इस साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर रविवार 1 अक्टूबर सुबह से ही दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर राजस्थान के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में मौजूद रहीं।

मोदी सहित तमाम बड़े नेता होंगे मौजूद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हो रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में बीजेपी की पहली लिस्ट पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जोशी, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं।

बैठक से पहले उम्मीदवार के नाम पर हुई चर्चा

बैठक से पहले दिल्ली में मौजूद सभी नेता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे। यहां पहली लिस्ट के नामों को अंतिम रूप दिया गया। यहां से फाइनल होने वाली पहली सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखी जाएगी।

पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं नेता

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर राजस्थान के नेता दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 30 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। तीनों नेताओं ने दिल्ली में अलग-अलग नेताओं के साथ उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: स्वच्छता ही सेवा अभियान को मिला DMRC का साथ, 90 स्थानों को किया कचरा मुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *