बीजेपी आई तो 25 हजार महीने से ज्यादा की लगेगी चपत, जानिए कैसे समझा रहे जनता को केजरीवाल?

Delhi Assembly Elections 2025 :

Delhi Assembly Elections 2025 : बीजेपी आई तो 25 हजार महीने से ज्यादा की लगेगी चपत, जानिए कैसे समझा रहे जनता को केजरीवाल?

Share

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में बस 2 दिन बाकी है। पार्टियां प्रचार के अंतिम दिन जमकर पसीना बहा रही है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के नेता लगातार जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी जहां अपने फ्री की रेवड़ियों के माध्यम से जनता को जोड़कर ये बताने की कोशिश कर रही है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर एक परिवार को 25 हजार से ज्यादा की बचत करवा रही है वहीं ये भी बता रही है कि बीजेपी अगर सत्ता में आ गयी तो उनके ये फायदे बंद हो जाएंगे, हालांकि बीजेपी इन सुविधाओं को जारी रखने की बात कह रही है।

यूपी और हरियाणा में लंबे लंबे पावर कट होते हैं

आम आदमी पार्टी लगातार अपने दावे को पुख्ता करने के लिए दिल्ली के आसपास की बीजेपी शासित राज्यों यूपी, हरियाणा का उदाहरण पेश कर रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यूपी और हरियाणा में लंबे लंबे पावर कट होते हैं फिर भी बिजली का बिल 5 हजार रुपए आता है। केजरीवाल का कहना है कि “जनता ने 10 साल पहले मुझे जिम्मेदारी दी थी दिल्ली की। खूब मेहनत की। अब बिजली 24 घंटे आती है। पावर कट नहीं होता और बिजली बिल आती है जीरो। यहां जेनरेटर की जरूरत नहीं पड़ती, इनवर्टर नहीं लगाना पड़ता। बिजली की ऐसी सहूलियत सिर्फ दिल्ली में ही है”

बीजेपी शासित 20 राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं आती

दिल्ली वालों को बिजली की ये सहूलियत बनी रहे इसके लिए केजरीवाल कहते हैं कि “बीजेपी शासित 20 राज्यों में सरकार है। एक में भी 24 घंटे बिजली नहीं आती। अगर बीजेपी आ गयी तो दिल्ली में बिजली जाने लगेगी। यूपी-हरियाणा में 6-6 घंटे बिजली नहीं रहती है।”

आधी आबादी पर पूरा ध्यान

दिल्ली की आधी आबादी यानी महिलाओं की बात करते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल कहते हैं कि “महिलाओं को बस में सफर करने पर पैसे नहीं लगते। बीजेपी आएगी तो फ्री बस सेवा बंद करा देगी।” केजरीवाल के मुताबिक फ्री बस सेवा से औसतन हर महिला को करीब 1000 रुपए की बचत होती है। महिला सम्मान योजना का जिक्र करते हुए केजरीवाल कहते हैं कि महिलाओं के पर्स में न सिर्फ ये फ्री सेवाओं से होनेवाली बचत के पैसे रहेंगे बल्कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 2100 रुपए हर महीने उनके खाते में भी आएंगे।

वहीं महिलाओं से सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की मुहिम का जिक्र करते हुए केजरीवाल कहते हैं कि “जिस जिस का रजिस्ट्रेशन हो गया है ये अच्छी बात है, लेकिन जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उसका सरकार बनने के बाद रजिस्ट्रेशन फिर शुरू कर देंगे। सबका रिजस्ट्रेशन होने के बाद 2100 रुपए हर खाते में हर महीने आने लगेगा।”

मोहल्ला क्लीनिक से सहूलियत भी, बचत भी

मोहल्ला क्लिनिक का जिक्र करते हुए केजरीवाल जनता से पूछते हैं कि लोगों को इससे कितना फायदा हो रहा है? जनता का रुझान मोहल्ला क्लीनिक के पक्ष में देखते हुए केजरीवाल कहते हैं कि अगर बीजेपी वाले सत्ता में आए तो इसे बंद करा देंगे। जनता को घर के नजदीक मुफ्त में मिल रही ये सहूलियत खत्म हो जाएगी। इसके बाद हर छोटी-मोटी बीमारियों के लिए लोगों को प्राइवेट क्लीनिक जाना पड़ेगा, जहां डॉक्टर की फीस कम से कम होगी 500 रुपए। साथ ही दवाईयों का खर्च अलग से। केजरीवाल का कहना है कि आगे आने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार मोहल्ला क्लीनिक को और दुरुस्त करेगी।

सरकारी स्कूल भी वर्ल्ड क्लास

दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जिक्र करते हुए केजरीवाल जनता से पूछते हैं कि सरकारी स्कूल में किसके बच्चे पढ़ते हैं ? एक महिला जब बताती है कि उसके दो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो केजरीवाल उससे होने वाली बचत का गणित महिला को समझाते हैं। केजरीवाल कहते हैं कि “मरे से मरे प्राइवेट स्कूल में भी अगर आपका बच्चा पढ़ता तो एक बच्चे की फीस हर महीने पड़ती है कम से कम 5 हजार रुपए। दो बच्चों के लिए आपको देने पड़ते 10 हजार रुपए, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बना दिया है। यहां के बच्चे विदेश जा रहे हैं सरकारी खर्चे पर और शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला में भी आगे बढ़ रहे हैं।”

छात्रों को तोहफा, बस में फ्री सेवा, मेट्रो में भी आधा किराया

जनता से केजरीवाल पूछते हैं कि “यहां स्टूडेंट्स कौन-कौन है? अब बस में फ्री सेवा मिलेगी और मेट्रो में भी आधा पैसा माफ हो जाएगा।” उनका कहना है कि स्टूडेंट्स के लिए पैसे काफी अहम होते हैं। बस सेवा का लाभ ज्यादातर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को होगा। छात्राएं तो पहले ही महिला की फ्री बस सेवा का लाभ उठा रही है लेकिन मेट्रो में इन्हें पूरा पैसा देना पड़ता है। अगर केजरीवाल सरकार बनी मेट्रो में आधा किराया देना होगा। छात्रों को फ्री बस सेवा देंगे और मेट्रो में किराया हाफ होगा।

किराएदारों की भी बल्ले-बल्ले

दिल्ली में घर मालिकों के साथ-साथ अब किराएदारों को भी फ्री बिजली- फ्री पानी का लाभ मिलेगा इसकी घोषणा करते हुए केजरीवाल जनता से पूछते हैं कि “यहां किराएदार कौन-कौन हैं? अब किराएदारों को भी फ्री बिजली-फ्री पानी मिलेगा” राशन कार्ड को लेकर उन्होने कहा कि “दिल्ली में बहुत से लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड बनना बंद था लेकिन अब सरकार आई तो लोगों के राशन कार्ड बनने फिर शुरू होंगे। आप अपने राशन कार्ड बना देना।”

मैं बनिए का बेटा हूं सारा हिसाब किताब आता है- केजरीवाल

बीजेपी को फ्री योजना विरोधी करार देते हुए केजरीवाल कहते हैं कि “बीजेपी वाले कह रहे हैं अगर सरकार आएगी तो फ्री बिजली, फ्री पानी, सरकारी स्कूल मोहल्ला क्लिनिक महिलाओं का फ्री सफर बंद कर देगी इससे दिल्लीवालों को हर महीने 25 हजार से ज्यादा का घाटा होगा लेकिन मैं बनिए का बेटा हूं सारा हिसाब किताब आता है चिंता मत करना। मैने आपको कहा था बिजली फ्री कर दूंगा किया की नहीं, पानी फ्री करूंगा किया की नहीं, शिक्षा फ्री करूंगा किया कि नहीं, मोहल्ला क्लिनिक बनाके इलाज फ्री करूंगा किया की नहीं, महिलाओं का बस का सफर फ्री कर दूंगा किया की नहीं, अब महिलाओं को 2100 रुपए फ्री भी देना शुरू कर दूंगा चुनाव के बाद।”

रंजन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार

हिन्दी ख़बर का इस लेख से कोई संबंध नहीं है..

यह भी पढ़ें : मेरा भविष्य मेरे बीवी के साथ है, मैंने राहुल गांधी से कोई शादी नहीं की है : अरविंद केजरीवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *