अरविंद केजरीवाल ने लिखी मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, वोटर लिस्ट को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप

Delhi Assembly Election 2025 :

Delhi Assembly Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने लिखी मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, वोटर लिस्ट को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप

Share

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैस-वैसे सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। इन पर तुरंत FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए। अगर ये बीजेपी उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए.”

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट पर वीडियो में कहा, ”कई सांसदों और कैबिनेट मिनिस्टर के घरों से 20 से 40 नए वोट बनाने के एप्लीकेशन दिसंबर और जनवरी के महीने में फाइल की गई है। ये कौन लोग हैं। अचानक इतने सारे लोग बीजेपी के सांसदों के घरों में कैसे आ गए। कई ऐसे एक कमरे की झुग्गी है, जिसमें 30 वोट बनाने के लिए आवेदन दिए गए हैं। एक छोटी सी दुकान है, उसमें 40 वोट बनाने के लिए एप्लीकेशन दी हुई है।” 

बीजेपी ने हार मान ली है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने हार मान ली है और जनता के सामने ये निकलकर सामने आ रहा है कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं, सिर्फ और सिर्फ बेईमानी करते हैं। इस चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इतने सतर्क हैं कि इनकी एक-एक बेईमानी पकड़ ली है।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *