Delhi AIIMS News: बाहर से इलाज करवाने आए मरीजों के लिए राहत, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा
Delhi AIIMS News
दिल्ली AIIMS(Delhi AIIMS News) में इलाज करवाने आए मरिजों के साथ आए परिजनों के लिए राहत भरी जानकारी सामने आई है। करीब 16 करोड़ की लागत के साथ नए वेटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे मरीजों के साथ आए परिजनों की मुश्किले कम होने वाली है। कई बार ऐसा होता है कि अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के साथ परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
HHCC ने पास किया टेंडर
इस वेटिंग हॉल के निर्माण के लिए एचएससीसी ने टेंडर की प्रक्रिया को शुरु किया है। मिली जानकारी के अनुसार छह माह में यह वेटिंग हॉल बनकर तैयार होगा। ऐसे में इसे लेकर कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक वेटिंग हॉल तैयार हो जाएगा। कहा जा रहा है कि मरीजों का दूर दराज से इलाज करवाने वालों को राहत मिलने वाली है।
लंबी लाइन से होती थी परेशानी
ओपीडी पंजीकरण के लिए में मरीज रात में ही एम्स पहुंचने लगते हैं और रात में ढाई-तीन बजे से नए ओपीडी ब्लाक के बाहर मरीजों की लाइन लग जाती है।फिर भी सुबह आठ बजे ओपीडी पंजीकरण शुरू होने पर सैकड़ों मरीज स्लाट पूरा होने के कारण ओपीडी पंजीकरण कराने से महरूम रह जाते हैं।इस समस्या का अब हल निकालने के लिए
एम्स ने मस्जिद मोठ के पास व नए ओपीडी के नजदीक स्थित भूमिगत पार्किंग में वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी की है। इस वेटिंग हॉल में इंतजार करते हुए मरीज अपने नंबर का इंतजार कर सकते हैं।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar