Gopalganj: आखिर पांच मौतों की वजह क्या…जहरीली शराब या बीमारी
Deaths in Gopalganj: सीतामढ़ी में जहरीली शराब से छह लोगों को जान गंवाए कुछ ही दिन बीते थे कि गोपालगंज से भी ऐसी ही एक ख़बर सामने आई है। यहां भी पांच लोगों की जान चली गई है। मृतकों के परिवार वालों की मानें तो ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं तो वहीं एसपी ने इस बात को अफवाह बताते हुए मौतों का कारण बीमारी बताया है।
Deaths in Gopalganj: परिवार वाले बोले, जहरीली शराब ने ली जान
घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां विभिन्न गावों में रहने वाले पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। परिवार वालों की मानें तो इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, ये मौतें बीमारियों से हुई हैं फिर भी जांच कराई जा रही है।
Deaths in Gopalganj: छठ पूजा के दौरान की घटना
मरने वालों में बहरामपुर निवासी सुरेश राम, टिंकू राम, बामों गांव निवासी रोहित वर्मा, बैकुंठपुर गांव निवासी शगरू राय और सिरसा निवासी सिकंदर शाह शामिल हैं। घटना छठ पूजा के दौरान की बताई जा रही है।
Deaths in Gopalganj:दो शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मरने वालों के घरवालों का कहना है कि शराब पीने के बाद इनकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद इनकी मौत हो गई। कुछ शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पर पुलिस ने टिंकू और सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाजपा नेता बोले, धड़ल्ले से बिक रही जहरीली शराब
इधर इस मामले पर सियासत भी गर्मा गई है। भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही है। जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। मृतकों के परिवार वालों को डरा धमकाकर मामला छुपाया जा रहा है।
Deaths in Gopalganj: एसपी बोले, यह व्यक्तिगत षडयंत्र
वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि टिंकू कुछ दिन पहले नासिक से लौटा था उसकी तबीयत खराब थी। अगर आरोप हैं तो उसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल उन्होंने इस घटना को अफवाह और व्यक्तिगत षडयंत्र बताया है।
ये भी पढ़ें: Fulwari Sharif: सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे दो परिवारों के चिराग बुझे