सोनभद्र : नदी में नहाने के दौरान दो सगी बहनों सहित 3 किशोरियां डूबीं, दो का शव बरामद
Deaths due to drowning : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया इलाके के 4 नंबर ढाबे नामक स्थान के पास नदी में नहाने गई तीन किशोरियां डूब गईं. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं साथ में नहाने गई एक अन्य किशोरी नदी में डूबने से बच गई। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और दमकलकर्मियों द्वारा तीनों किशोरियों की तलाश की गई.
गांव में हड़कंप
वही घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर कई ग्रामीण नदी के तट पर आ गए. घटना सोमवार को लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. बताया गया कि 4 किशोरी रेणुका नदी के पास मवेशी चरा रही थीं. इस दौरान सभी नदी में नहाने लगीं. 2 सगी बहनों सहित 3 किशोरी सरिता (10) और सुनीता 12 पुत्री केदार व उषा (15) पुत्री श्याम लाल नदी में डूब गईं। जबकि एक किशोरी काजल पुत्री बाबून्दर नदी से बच निकली और उसी ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी।
दो किशोरियों के शव बरामद
जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। गांव वाले नदी की तरफ आए. नदी में देखने पर 3 किशोरियों का कही पता नहीं चला। जिसके बाद स्थानीय थाने को घटना की बाबत सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। जिसके कुछ ही घंटों बाद एक किशोरी उषा (15) पुत्री श्याम लाल और सरिता (10) पुत्री केदार का शव बरामद कर लिया गया है।
तीसरी किशोरी की तलाश में लगा प्रशासन
खोजबीन के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की बाबत SDRF टीम को लिखित में सूचना देकर मामले से अवगत कराया है। जिसके बाद SDRF टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वही एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की सूचना पर पुलिस विभाग राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार खोज अभियान जारी है। मौके से ही SDRF टीम से बात की गई है और टीम मिर्जापुर से चल चुकी है एक-दो घंटे में टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है. किशोरी को खोजने का अभियान जारी है।
रिपोर्टः सत्येंद्र मिश्रा, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं : PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप