Sonbhadra : जलाशय में नहाने गए दो लोग डूबे, एक का शव बरामद
Death due to Drowning: सोनभद्र के रिहंद जलाशय में नहाने उतरे दो युवक लापता हो गए। घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बोट प्वाइंट के करीब मंगलवार देर शाम साढ़े छह बजे के बाद हुई। सूचना के बाद शक्तिनगर पुलिस तलाश में जुट गई. लेकिन रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की कठिनाई आई। स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस एसडीआरएफ टीम के संपर्क में है, काफी खोजबीन के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
यूपी की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में स्थित जैतपुर इलाके से चार दोस्त शक्तिनगर के कोटा बोट प्वाइंट के करीब नहाने के लिए पहुंचे थे .इनमें से संजय कुमार साकेत (35) और प्रेम कुमार (28) गहरे पानी में चले गए और डूब गए। किनारे पर मौजूद उनके दो अन्य दोस्तों ने घटना की सूचना परिवार के लोगों के साथ पुलिस को दी।
शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौजूद लोगों की मदद से रेस्क्यू में जुट गई है लेकिन अंधेरा व संसाधनों का अभाव के चलते दोनो युवकों का मंगलवार की रात्रि में पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह एक युवक संजय कुमार साकेत का शव मध्यप्रदेश की एसडीआरएफ द्वारा बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे युवक के शव की तलाश जारी है, जल्दी ही मौके पर यूपी की एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट : प्रवीन पटेल, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा का राहुल पर तंज… ‘संविधान की प्रति के प्रति हृदय में सम्मान होने से बचता है संविधान’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप