बांदा में मिला महिला का शव, हालत ऐसी की देखकर कांप जाएगी रूह

Uttar Pradesh: बांदा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, ख़बर है कि एक महिला को बड़ी ही बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया है। पीड़िता का गला रेतकर उसका सर धड़ से अलग किया गया है। मृतका की पहचान न हो सके इसलिए उसके चेहरे को पूरी तरह कुचल दिया गया है। इतना ही नहीं महिला को अर्धनग्न कर उसके बाल भी काट डाले गए हैं। पुलिस को महिला का शव यूपी-एमपी बार्डर के मटौंध थानाक्षेत्र के चमरहा गांव में सड़क किनारे झांड़ियों में पड़ा मिला।
यह है पूरा मामला
चमरहा गांव के से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एमपी का गांव है। जहां से तीन दिन पहले यानी (26 सितंबर) को एक महिला के गायब होने की ख़बर सामने आई थी। जिसका अब तक किसी को पता नहीं चल पाया था। महिला की गुमशुदगी वहीं 27 सितंबर को थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद यूपी-एमपी बार्डर के मटौंध थानाक्षेत्र के चमरहा गांव में सड़क किनारे झांड़ियों में एक महिला का शव मिलने के बाद, अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उसी महिला की लाश हो सकती है जो कुछ दिनों पहले बगल के एमपी गांव से गुमशुदा हुई थी। पुलिस उसके परिवारों से शव के संबंध में जानकारी ले रही है।
कत्ल कहीं और लाश किसी और जगह
बता दें कि शव को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिलों के थानों में महिला का फोटो भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा कि यह महिला के साथ दुष्कर्म भी हुआ है।
शादीशुदा है मृतका
मृतक महिला 30 से 35 साल के आस-पास की बताई जा रही है। महिला शादीशुदा प्रतीत हो रही है। उसके पैरों में रंग लगा हुआ और बिछिया भी पहने है। शव के शरीर पर नीले रंग का पेटीकोट है। महिला के एक हाथ की चार अंगुलियां भी काटी गईं हैं। शरीर पर बहुत से चोटों के निशान हैं। महिला की पहचान मिटाने के लिए पहले उसके चेहरे को कुचला गया है, जिसके बाद उसके सर को धड़ से अलग किया गया है।
पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को शिनाख्त कराने के लिए बुलाया पर शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोई सुराग भी नहीं मिला। अफसरों ने फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड से सुरागरसी कराई। फिलहाल, खोपड़ी और धड़ को मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: मेरठ पुलिस का अजीब कारनामा, निर्दोष की बाइक में तमंचा रखकर बना दिया अपराधी