Bihar Crime: छठियारी समारोह में शामिल होने आए युवक की हत्या
Dead Body Found on Road side: ख़बर नवादा के रजौली से है। यहां छठी की खुशी मातम में बदल गई। इस समारोह में शामिल होने आए एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल आरोपियों को पता नहीं चल सका है।
Dead Body Found on Road side: रजौली-चौथा मार्ग पर मिला शव
घटना रजौली बलिया गांव में हुई है. यहां रात में बलिया गांव में एक छठियारी समारोह में शामिल होने गया जिला के फतेहपुर प्रखंड करियादपुर गांव से आए युवक सुनील कुमार का शव रजौली-चौथा मार्ग पर मिला.
गया निवासी था युवक
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के किनारे शव को देखा। इसकी जानकारी डायल 112 को दी गयी. मौके पर पहुंची 112 टीम ने रजौली थाना को सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। मृतक युवक की पहचान गया जिला के सुनील कुमार के रूप में हुई है।
अपनी मौसी के यहां आया था
बताया गया कि वह अपने मौसी के यहां छठियारी पूजन में सम्मिलित होने आया था. इसी बीच युवक की हत्या कर उसका शव रोड के किनारे फेंक दिया गया. रजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की तहकीकात की जा रही है. रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने मामले की जानकारी दी।
रिपोर्टः अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: पोस्टर में नीतीश के साथ फिर नजर आने लगे ललन सिंह
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar