DC vs GT: अरुण जेटली स्टेडियम में हाई वोल्टेज मैच, दिल्ली के सामने गुजरात, देखें संभावित प्लेइंग 11

GT vs DC
DC vs GT: IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titains) के बीच गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। ये हाई वोल्टेज मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Zaitely Stadium) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है, आइए जानते हैं।
हेड टू हेड
DC vs GT: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं। केवल तीन बार इन दोनों का आमना-सामना हुआ है। इसमें से एक मैच दिल्ली ने जीता है तो दो मैच गुजरात की टीम ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमें जब भी आमने सामने हुई हैं तो हाईस्कोरिंग मैच नहीं हुआ है। गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 162 का बनाया है, वहीं दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 171 रन का बनाने में कामयाबी हासिल की है।
पिच रिपोर्ट
DC vs GT: दिल्ली का स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाता है, जो पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम हुआ करता था। यहां की पिच की बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं, क्योंकि पिच स्लो रहती है। दिल्ली का मैदान छोटा है, इसलिए कई बार मिस हिट भी सिक्स के लिए चले जाते हैं, साथ ही आउट फील्ड भी काफी तेज बताई जा रही है। ऐसे में कोई बहुत बड़े स्कोर की उम्मीद यहां पर नहीं की जा सकती। लेकिन फिर भी टक्कर बराबरी की होने की उम्मीद है। जिस टीम के स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करेंगे, वो टीम बाजी मार सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमातुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
ये भी पढ़ें: केरल में बोले अमित शाह, ‘कांग्रेस और कम्यूनिस्ट समाप्त, आने वाला समय सिर्फ बीजेपी का’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप