शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया पिता Pranab Mukherjee बनना चाहते थे प्रधानमंत्री
Sharmistha Mukherjee on Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि उनके पिता देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे लेकिन उन्हें पता था कि वो नहीं बन सकते.
उन्होंने कहा, ”हां, वो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें पता था कि वो नहीं बन सकते, इसलिए उन्हें इस बात का भ्रम नहीं था कि वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे. मैंने उनसे एक बार पूछा था कि क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि हां, कोई भी गंभीर नेता बनना चाहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पीएम बन जाऊंगा.”