BJP को झटका, योगी मंत्रिमंडल से दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अब मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने भी योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।
दारा सिंह चौहान ने भी योगी आदित्यनाथ का साथ छोड़ा
माना जा रहा है कि एक दर्जन विधायक और बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। दारा सिंह चौहान योगी सरकार में वन्य एवं पर्यावरण मंत्री रहे है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया
इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान बोले 5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टियों में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। इससे पहले मंगलवार को भी यूपी बीजेपी में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। मंगलवार को पार्टी से नाराज कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद तीन बीजेपी विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है।
पार्टियों में सियासी उठापटक जारी
इस्तीफा देने वाले विधायकों में बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। खबर के मुताबिक, इन विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है।