डकोटा जॉनसन और सोनाली बेंद्रे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट की गईं

Dakota Johnson visits Siddhivinayak Temple : डकोटा जॉनसन और सोनाली बेंद्रे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट की गईं
Dakota Johnson visits Siddhivinayak Temple : फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे और मार्वल की मैडम वेब जैसी फिल्मों से दुनियाभर में फेम पाने वाली एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन को हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया। उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी मौजूद थीं।
डकोटा जॉनसन के साथ दिखीं सोनाली बेंद्रे
डकोटा जॉनसन अपने बॉयफ्रेंड और कोल्डप्ले बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई आई हैं। 18 जनवरी से 21 जनवरी तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोल्डप्ले का इंडिया कॉन्सर्ट हो रहा है, और इससे पहले डकोटा अपने बॉयफ्रेंड और सोनाली बेंद्रे के साथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेते नजर आईं।
भगवा चुन्नी ओढ़े दिखीं डकोटा
वीडियो में डकोटा और सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी भी दिखाई दीं। तीनों ने भगवा रंग की चुन्नी ओढ़ी हुई थी और आपस में बातचीत करते हुए मंदिर की ओर जा रही थीं। इस दौरान डकोटा जॉनसन मुस्कुराती हुई भी नजर आईं, जो उनके भारतीय यात्रा के दौरान एक आकर्षक दृश्य था।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महाकुंभ पर राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर की सीएम योगी की तारीफ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप