CSK vs PBKS: सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े
आईपीएल के मुकाबले में आज यानी रविवार (30 अप्रैल) को दोनों किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें कि आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर बात की जाए आईपीएल सीजन 16 की तो पंजाब के मुकाबले चेन्नई की स्थिति ज्यादा सही दिख रही है। वो इसलिए क्योंकि चेन्नई सीजन 16 में अपने 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने भी अपने 8 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से पंजाब को 4 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
इस हिसाब से अंक तालिका में भी चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स से ऊपर है। चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है वहीं अगर बात की जाए पंजाब की तो पंजाब किंग्स की टीम 8 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
आपको बता दें कि सीएसके और पीबीकेएस टीमों ने एक दूसरे से आईपीएल में 27 मुकाबला खेला है। इस दौरान सीएसके ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। हेड टू हेड के आंकड़ो में भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: Noida: फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रहा था बार, आबकारी विभाग ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद