Advertisement

दोस्त ही निकले दोस्त के कातिल, महज 1 जैकेट के लिए कर दी हत्या

Crime
Share
Advertisement

दिल्ली, मंगोलपुरी: दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके में नाले में सड़ीगली हालात में 18 वर्षीय नवयुवक का शव मिला। पिछले करीब 10 दिन से थाना मंगोलपुरी स्थित अपने घर से मृतक लापता था। हत्या कर शव को नाले में फेंका गया था, मृतक के दोस्तो ने ही घर से बुलाकर हत्या (Murder) की वारदात (Crime) को दिया अंजाम दिया। मामूली कहासुनी के बाद कि थी हत्या, वारदात के बाद फरार सभी आरोपियों को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गुजरात के गांधीधाम से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी।

Advertisement

दोस्तो की निशानदेही पर नाले से बरामद की संतोष की लाश

देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपूरी इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ दोस्तों में मामूली कहासुनी के बाद अपने ही एक दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया। और खुद यहां से नए साल का जश्न मानने और पुलिस से बचने के लिए दिल्ली से UP, बिहार, राजस्थान होते हुए गुजरात पहुँच गए।

4500 किलोमीटर ओर पांच राज्यों की खांक छानकर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के DCP ने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद ACP वीरेंद्र कादयान के सुपरविजन में मंगोलपुरी थाने के SHO मुकेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर निर्भय कुमार, इंस्पेक्टर राजीव, ASI प्रदीप, शमशेर और कांस्टेबल सुखजीत, नवीन, दयाल, नीटू, विकास व सुनील मोगा, आदि की टीम ने करीब 5 राज्यो में रेड की ओर आख़िर कार कई हज़ार किलोमीटर की दौड़ भाग और कड़ी मशक्कत के बाद 4 में से 3 आरोपियों को गुजरात के गांधीधाम से धर दबोचा।

महज एक जैकेट के लिए दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का आरोपी लड़को से किसी जैकेट को लेकर झगड़ा हुआ था और आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसी दिन सभी आरोपी लड़को की पिटाई भी की थी। बस इसी बात का बदलना लेने के चलते आरोपियों ने संतोष को मारने की योजना बनाई और फिर उसे किसी लोकल PCO से कॉल कर घर से किसी बहाने से बुलाकरपहले शराब पी और सुल्तान पूरी नाले पर ले जाकर चाकुओं से गोदकर संतोष को मौत के घाट उतार दिया और पकड़े जाने व सबुत मिटाने के चलते आरोपियों ने शव को नाले में ही फेंक दिया। और वहाँ से फरार हो गए।

पुलिस ने जांच के बाद अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद से आखिरकार 3 आरोपियों को 5 राज्यो और करीब साढ़े 4 हज़ार किलोमीटर तक पीछा कर गुजरात से धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *