Crime Petrol: ये दिग्गज कलाकार छोड़ने वाला था मुंबई, फिर हो गया ये बड़ा चमत्कार

Share

Crime Petrol: ‘क्राइम पेट्रोल’ टेलीविजन शो आपने जरूर देखा होगा। क्राइम पेट्रोल का नाम लेते ही हमारी आंखों के सामने अनूप सोनी का चेहरा सामने आ जाता है। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब अनूप ने हार मान ली थी औऱ मुंबई छोड़ कर जाने का फैसला ले लिया था। कहते हैं कि आसमां को छुने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, हजारों कोशिश करनी पड़ेंगी, कुछ ऐसा ही अनूप सोनी के साथ हुआ है।

दरअसल कई साल से ‘क्राइम पेट्रोल’ के अनूप सोनी एंकरिंग कर रहे हैं। इस शो ने उन्हें नाम और पैसा दोनों ही दिया है। पर एक समय था जब अनूप सोनी हार मानकर एक्टिंग करियर को बाय कहने वाले थे। एक इंटरव्यू के दौरान अनूप सोनी ने अपने डिप्रेसिव फेज पर बात की है। ये भी बताया कि कैसे उन्होंने उस दौर को पीछे छोड़कर नई शुरुआत की। एक मंच पर अपने एक्टिंग पर बात करते हुए बताया कि मेरी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर कई बातें शेयर की।

वो बताते हैं, की वह ’13 से 20 साल की उम्र तक जयपुर में रहे। वहीं से मुझे एक्टर बनने का ख्याल आया। मेरे लिए सब कुछ नया था, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने से पहले मेरे लिए एक्टिंग का मतलब सिर्फ डायलॉग था। पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जाने के बाद पता चला कि एक्टिंग क्या होती है। एक एक्टर और इंसान के तौर पर नेशनल स्कूल ऑफ ने मेरी जिंदगी संवार दी’ ‘वहां से निकलने के बाद एक-दो साल तक वर्कशॉप की फिर ये डिसाइड हुआ कि खुद को स्क्रीन पर आने का एक मौका दिया जाए।

90s के दौरान मैं मुंबई आया सब सीनियर्स ने यही कहा कि यहां आ गए हो, तो लगना पड़ेगा सिनेमा का माहौल देखकर पता चल गया था कि मैं हीरो नहीं बन पाऊंगा उस वक्त कास्टिंग डायरेक्टर नहीं हुआ करते थे। कई मौके आए जब लगा कि क्या कर रहे हैं, धक्के खा रहे हैं। खाने का ठिकाना नहीं है. खाना भी अच्छा नहीं था। मुझे लगा कि ये मैं नहीं कर सकता था। दिल में ये था कि पेरेंट्स से बार-बार पैसे नहीं मांगने है। पिता की सरकारी नौकरी थी, एक-दो मूमेंट ऐसे आए, जब मुझे लगा कि अब मैं नहीं रह पाऊंगा यहां लेकिन फिर वक्त बदला औऱ उनको सुपरस्टार बना दिया। आज अनूप किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *