गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी आराध्य यादव ने बनाया रिकॉर्ड, खेली 320 रनों की शानदार पारी

Aaradhya Yadav

Aaradhya Yadav

Share

Cricket News : गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी आराध्य यादव ने under 23 सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में कमाल कर दिया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा के खिलाफ मैच में 320 रन बनाए, यह मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि आराध्य यादव ने इस शानदार पारी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब तक के क्रिकेट इतिहास में उत्तर प्रदेश की टीम से सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में यह सर्वोच्च रन बनाने का रिकॉर्ड है। आराध्य यादव की इस उपलब्धि पर क्रिकेट एसोसिएशन गाजियाबाद गौरवान्वित है, उन्होंने आराध्य यादव की जमकर तारीफ की।
विदित हो कि आराध्य यादव Tnm मेमोरियल क्रिकेट अकादमी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। आराध्य यादव अब तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट प्रतियोगिता, विजय मर्चेट क्रिकेट प्रतियोगिता, कूच बिहार क्रिकेट प्रतियोगिता, बीनू मांकड़ क्रिकेट, Under 19 एशिया कप, Under 19 World Cup प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं।


यह भी पढ़ें :भारतीय क्रिकेट टीम को मिल सकती है खुशखबरी, यह खिलाड़ी हो सकता है स्क्वॉड का हिस्सा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *