Crew day 1 collection : करीना तब्बू और कृति की तिकड़ी को मिला गुड फ्राइडे का फायदा

Crew day 1 collection : बीते शुक्रवार यानी कि गुड फ्राइडे को करीना कपूर, तब्बू और कृति की मोस्ट अवेटेड मूवी क्रू सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। अब मूवी का फर्स्ट डे का कलेक्शन सामने आ गया है।
Crew day 1 collection :
बीते दिनों करीना कपूर, तब्बू और कृति अपनी आने वाली फिल्म क्रू को लेकर बहुत चर्चा में बने हुए थे। पब्लिक इन तीन हसीनाओं को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत एक्ससिटेड थी। अब बीते शुक्रवार को मूवी रिलीज़ हो गयी है। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे कि मूवी का फर्स्ट डे का कलेक्शन धमाकेदार होगा क्यूंकि मूवी गुड फ्राइडे को रिलीज़ हुई है और मूवी ने हॉलिडे का जमकर फायदा उठाया है। अब मूवी के फर्स्ट डे कलेक्शन का डाटा सामने आ गया है।
कितनी रही पहले दिन की कमाई :
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग ₹ 8.75 Cr रहा। मूवी की ओपनिंग तो धमाकेदार रही और आगे उम्मीद भी यही है कि यह मूवी वीकेंड पर भी अच्छा ख़ासा कलेक्शन करेगी। मूवी के पोस्टर रिलीज़ के साथ ही लोग इन तीन देवियों को एक साथ बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए एक्ससिटेड थे और मूवी के टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ के बाद से तो लोगों की एक्सकिटमेंट और बढ़ गयी थी और लोग मूवी के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे।
क्रू मूवी :
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी 2024 की यह मच अवेटेड मूवी एक हीस्ट कॉमेडी मूवी है। मूवी के ट्रेलर से ही पता लग गया था कि मूवी ऑडियंस को हंसा के लोटपोट कर देने वाली है। मूवी में करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं। तीनों की लाइफ में अपनी अपनी प्रोब्लेम्स हैं। तीनों को एयरलाइन में काम करने के बाद भी पैसों कि दिक्कत रहती है क्योंकि उनकी सैलरी नहीं आती है। बाद में उनको पता चलता है कि उनकी कंपनी बैंक करप्ट हो गई है। यहीं से कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है जब तीनों गलत काम करने लगती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीनों को पुलिस पकड़ पाती है या नहीं।
क्रू मूवी स्टारकास्ट :
बात करें मूवी कि स्टार कास्ट की तो मूवी में तब्बू , करीना और कृति के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी हैं। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत बनाया गया है।
यह भी पढ़ें :Delhi: AAP नेता कैलाश गहलोत की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने भेजा समन
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप