Covid-19: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खौफ, एक दिन में दर्ज हुए इतने सारे मामले
Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 5,300 से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि ये मामले कल की तुलना में लगभग 1,000 ज्यादा हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2496 और ठीक होने वालों की संख्या 2826 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 हो गई है जिसमें केरल में 8229, दिल्ली में 1795 और महाराष्ट्र में 3874 सक्रिय मामले मौजूद है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण छह लोगों का निधन हो गया, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 530929 हो गई। पिछले 24 घंटों में 1.6 लाख टेस्ट किए गए।
केरल राज्य में दैनिक सक्रिय मामलों में 1,404 मामलों बढ़ोतरी देखी गई। वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश की तो राज्य में दैनिक सक्रिय मामलों में 212 और तमिलनाडु में 130 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Covid-19: WHO बारीकी से रखा रहा नजर
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार को 4,435 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि ये मामले सितंबर 2022 के बाद से सबसे अधिक एक दिन में दर्ज होने वाले मामले हैं। भारत में कोविड मामलों में अचानक उछाल के पीछे का कारण ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 को माना जा रहा है । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) कोविड सबवैरिएंट XBB.1.16 पर बारीकी से नज़र रख रहा है। WHO की टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव ने कोविड पर हाल ही में बयान दिया कि XBB.1.16 का प्रोफाइल XBB.1.5 के समान है, लेकिन स्पाइक प्रोटीन में काफी बदलाव है।
Covid-19: दिल्ली है पूरी तरह तैयार
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को जनता को आश्वासन दिया कि एमसीडी दिल्ली किसी भी कोविड से संबंधित स्थिति को संभालने के लिए तैयार है । इसी के साथ उन्होनें कहा कि सभी एमसीडी अस्पतालों में आरक्षित बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरी तरह से कोविड-19 सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, अस्पताल आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: DMRC ने ‘वायरल दिल्ली मेट्रो गर्ल’ को लेकर जारी किया बयान कहा यात्रियों…