क्या ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलकर शादी नहीं कर सकते थे?

Share

क्या ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलकर शादी नहीं कर सकते थे? यह सवाल करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को लगातार परेशान कर रहा है। ऋतुराज को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण भारत का आज और कल माना जाता है।

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL फाइनल जिताया। इसी बीच BCCI को सूचित कर दिया कि में इंग्लैंड में 7 जून से होने जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए शादी के बाद 5 जून की रात निकलूंगा। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इससे सहमत नहीं हुए और बदले में यशस्वी जयसवाल को ऋतुराज की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का टिकट मिल गया।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका

ऋतुराज गायकवाड के टीम इंडिया के लिए किए गए प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 1 वनडे में 19 रन और 9 T-20 मुकाबलों में 1 अर्धशतक के साथ 135 रन बनाए हैं। उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट और IPL में बल्ले से कहर बरपाने वाले ऋतुराज इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक नाम नहीं बना सके हैं। सवाल है कि क्या ऋतुरज ने WTC फाइनल का हाथ आया मौका गंवा दिया?

ऋतुराज ने IPL 2023 की 15 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट और 42.14 के एवरेज से 590 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए। दूसरी तरफ शुभमन गिल IPL इतिहास में किंग कोहली के 973 रनों के बाद 890 रनों के साथ एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। ट्रॉफी भले ना जीती हो, पर शुभमन ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर जीत लिया। 59.33 की एवरेज, 157.80 का स्ट्राइक रेट, 3 शतक और 4 अर्धशतक।

शुभ्मन गिल को टक्कर ऋतुराज ही दे सकते

23 साल के इस बल्लेबाज ने इस IPL अपने बल्ले से बहुत ऊंचे मापदंड स्थापित कर दिए। सवाल ऑरेंज कैप जीतने भर का नहीं है। मामला किसी टूर्नामेंट में इंपैक्ट छोड़ने का है। बल्लेबाजी के लिए IPL 2023 के तमाम बड़े अवॉर्ड शुभमन की झोली में आए। मौजूदा वक्त में शुभ्मन गिल को टक्कर ऋतुराज ही दे सकते हैं, लेकिन यह अवसर छूटने के बाद उन्हें अब जल्दी टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। क्या शादी किसी करियर पर ग्रहण लगा सकती है।

शुभमन गिल पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 18 साल की उम्र में उन्हें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया। 2018 में पृथ्वी शॉ उस टीम के कप्तान थे। गिल ने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ 102 रन की नॉटआउट पारी खेली।

पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण में शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल थे। भारत ने इस मैच में 272 रन बनाए थे और पाकिस्तान 69 रन रन पर ही निपट दिया था। शुभमन गिल जिसकी कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रहे थे, आज वह परिदृश्य से ही ओझल हो चुका है। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 372 रन बनाए।

इस दौरान उनका औसत 124 का रहा। इनमें 3 फिफ्टी और 1 शतक आया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। गिल ने अपने बल्ले के दम पर टीम को विश्वकप दिला दिया। पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल से पहले टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। पृथ्वी ने 5 टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 394 रन बनाए। 6 वनडे मुकाबलों में बगैर किसी अर्धशतक उनके हिस्से 189 रन आए।

पृथ्वी शॉ को एक वक्त दूसरा सचिन तेंदुलकर

पृथ्वी शॉ सिर्फ एक T-20 मुकाबला खेल सके और गोल्डन डक बनाकर लौट गए। पृथ्वी शॉ को एक वक्त दूसरा सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा था, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि उनकी आईपीएल टीम भी उन्हें ड्रॉप कर देती है। मौजूदा स्थिति को देखकर लगता नहीं है कि पृथ्वी अब शुभमन गिल की तुलना में कहीं ठहरते हैं।

शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL डेब्यू किया था। 3 साल तक IPL खेलने के बाद भी वे अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। 2021 में गिल के रहते KKR फाइनल हार गई थी। लेकिन, 2022 में उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस से खेलते हुए पहला खिताब जीता। IPL 2023 में अपनी टीम को उपविजेता बनाया। अगर 20 गेंद पर 39 रन बनाकर शुभमन फाइनल में स्टंप आउट नहीं होते तो, उनकी टीम निश्चित तौर पर बहुत बड़े स्कोर तक पहुंच जाती।

शुभमन गिल के नाम वनडे में दोहरा शतक

करियर के शुरुआती दौर में शुभमन गिल पारियां तो अच्छी खेल रहे थे लेकिन, वे टेस्ट में शतक नहीं जड़ पा रहे थे। पिछले दिसंबर में उनके टेस्ट शतक का इंतजार भी खत्म हो गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन की पारी खेली। 23 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के नाम वनडे में दोहरा शतक भी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली। वह दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे, उन्होंने भारत के ही ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा था। दिसंबर 2022 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद जनवरी,2023 में उन्होंने 3 वनडे शतक लगा दिए।

वहीं फरवरी की शुरुआत में ही टी-20 शतक भी अपने नाम कर लिया। ऋतुराज गायकवाड को समझना होगा कि उनकी टक्कर शुभमन गिल से है। दोनों में से कोई एक ही खिलाड़ी ओपनिंग स्लॉट पर तीनों फॉर्मेट में खेल सकता है। अगर ऋतुराज यूं ही हाथ आते मौके गंवाते जाएंगे, तो शायद ही भारत के लिए लंबा खेल पाएंगे। फिलहाल शादी के लिए शुभकामनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *