Coronavirus Updates: कम हुई कोविड की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 1 लाख 67 हजार नए केस, 1192 की मौत

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दौर जारी है। इस बीच कोविड के मामलों (corona cases) में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए है। साथ ही अब तक 2 लाख 54 हजार 76 लोग कोरोना (COVID-19) से ठीक हुए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या अब 17 लाख 43 हजार 59 हो गई है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 हो गए। इसके अलावा 1192 लोगों की कोरोना से मौत हुई जिसके बाद आंकड़ों के हिसाब से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,96,242 हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,672 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,06,97,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देश में अबतक कुल वैक्सीनेशन1,66,68,48,204 हैं। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी हो गया है।