
नई दिल्ली: पिछले सप्ताह देश में 25,000 से अधिक मामले (Corona Update) दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले 3 महीनों में सबसे अधिक है। लेकिन राहत की बात है कि मृत्यु दर कम बनी हुई है। 30 मई से 5 जून के बीच सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र में अधिक मामले सामने आए। इस दौरान देश में 25,300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। साथ ही 10 राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है।
भारत में कोरोना के 3,714 नए मामले आए सामने
अगर बात की जाए बीते सोमवार की तो देश की राजधानी Delhi में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Update) ने लोगों कि चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के कारण दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 19,08,730 हो गई है। राजधानी दिल्ली में एक्टिव केसों की बात करें तो कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3,228 हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से सात लोगों की गई जान
हालांकि आज मंगलवार को कोरोना के नए केस में थोड़ी गिरावट जरूर आई है। बीते 24 घंटे में मिले 3,714 नए मरीज, 7 की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 194,27,16,543 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें से कल 13,96,169 खुराकें दी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक 2,513 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसे मिलाकर देश में अब तक 4,26,33,365 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
महाराष्ट्र में नही थम रहा कोरोना
वहीं महाराष्ट्र में 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 4,518 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26,976 तक पहुंच गई है। जिससे पॉजिटिविटी रेट में 4.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 13 फरवरी के बाद से सबसे अधिक है।
Read Also:- Karan Johar की बर्थडे पार्टी में फैला कोरोना, 50-55 स्टार्स हुए कोरोना पॉजिटिव?