Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,325 नए मामले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 44,000 पार

Share

Corona Update: कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार खौफ देखने को मिल रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से इसके बढ़ते ग्राफ पर ब्रेक लग गया है। देश में पिछले 9 दिनों से कोरोना के नए केस के मामले में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही 28 दिन बाद देश में एक दिन में 4000 से कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 3325 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना (Corona Update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 3325 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 17 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 4282 नए केस सामने आए थे जबकि 14 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 957 की गिरावट दर्ज की गई है।

कम हो रहे मामले

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को को बीते 24 घंटे में 4 हजार 282 नए केस सामने आए थे। वहीं सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी जा सकती है. 47 हजार 246 से घटकर 44 हजार 175 रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: Corona Virus: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,171 नए मामले, 40 मरीजों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *