Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा
Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले सामने आए और 13,265 ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 20 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,31,043
बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले आए सामने
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,615 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना वायरस से संक्रमित 20 लोगों की मौत हो गई है। बीते कई दिनों की अपेक्षा मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में कमी आयी है। लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी डरा रही है।
जानें मौत का आकंड़ा
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 120 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। कुल मामले: 2,29,982 सक्रिय मामले: 741 कुल डिस्चार्ज: 2,28,535 कुल मृत्यु: 706
बीते सोमवार को हुई थी 26 लोगों की मौत
बीते दिन सोमवार को देश में कोरोना के वायरस संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक, कोविड संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई थी। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है।