Corona in Ghaziabad: कोरोना दोबारा दे रहा दस्तक, BJP पार्षद हुए संक्रमित

Corona in Ghaziabad
Corona in Ghaziabad: केरला के बाद अब कोरोना का वेरिएंट जे-एन1 गाजियाबाद और दिल्ली में भी फैलता दिख रहा था। बता दें कि गाजियाबाद के रहने वाले बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि अमित त्यागी शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। उनके परिवार के सदस्य भी फिलहाल जांच के दायरे में हैं। दरअसल, उनके परिवार के सदस्य लंबे समय से दुबई की यात्रा कर रहे थे। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी यात्रा के दौरान उन्हें यह संक्रमण लगा है। स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग करवाएगा।
गोवा में 19 लोग हुए संक्रमित
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को बताया कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन उनमें हल्के लक्षण हैं और इसलिए उन्हें घर पर ही पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के ताजा प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस ली है।
मरीजों में दिखे कोरोना के हल्के लक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में एक डिजिटल सम्मेलन में भाग लेने के बाद राणे ने संवाददाताओं से कहा कि गोवा में वर्तमान में 19 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से सभी में हल्के लक्षण हैं और किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं। “किसी भी कोविड-19 मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: खरगे और सोनिया गांधी को मिला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण इन नेताओं को भी भेजा न्योता
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK