कोरोना की मार, पिछले 24 घंटों में आए 2,71,202 नए मामले, 314 की मौत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ रहे है। देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस में भी वृद्धि हो रही है। वहीं आज कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में आज कल से 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं, कल #COVID19 के 2,68,833 मामले आए थे।
पिछले 24 घंटों में आए 2,71,202 नए मामले
आपको बता दें भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं। और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 15,50,377 कुल रिकवरी: 3,50,85,721 कुल मौतें: 4,86,066 कुल वैक्सीनेशन: 1,56,76,15,454 ओमिक्रोन के कुल मामले: 7,743
314 लोगों की कोरोना से मौत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,24,48,838 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं। #COVID19 कुल मामले: 1,52,255 सक्रिय मामले: 8,921 कुल डिस्चार्ज: 1,42,764 कुल मौतें: 570