देश में खतरनाक हुआ कोरोना बीते 24 घंटे में आए 15815 नए मामले , पॉजिटिविटी रेट 4.36 प्रतिशत हुआ

देशभर में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है बात की जाए बीते 24 घंटे की तो कोरोना के 15815 नए मामले सामने आए हैं। इससे पॉजिटिविटी रेट 4.36 प्रतिशत हो चुका है, और कुल मिला के कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 20,018 हो चुका है। इससे देश में अब तक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,19,264 हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल और दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
देश के इन राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा सबसे पहले बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं वहीं 775 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकें हैं, और 3 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इससे कुल मामलों की संख्या 20,01,547 हो चुकी है, कुल डिस्चार्ज का आंकड़ा 20,73,998 हो चुका है। वहीं कुल मौत के आंकड़े की बात की जाए तो ये संख्या 21,417 हो चुकी है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है बीते 24 घंटे में 2,136 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 2,623 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर रिकवर हो चुकें हैं और 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इससे सक्रिय मामलों की संख्या 8,343 हो चुकी है।