कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादित बयान बोले- ‘’जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी….”

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंनद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इस जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते है क्या ये सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं।

उन्होंने जो किया है उसे हम दखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह मर जाएंगे। हालांकि इस बयान पर विवाद होने के कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा- मैंने उनके बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरहं है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालविय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है। उन्होंने खड़गे का वीडियो ट्वीट कर लिखा- अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया जहरीला सांप सोनिया गांधी के मौत का सौदाकर से यह शुरु हुआ और उसका अंत कैसे हुआ जानते हैं। कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है। इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें