विश्व शेर दिवस पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेरों के संरक्षण के लिए काम कर रहे लोगों को शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली: आज पूरे देश में विश्व शेर दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन शेरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी घटती आबादी और संरक्षण के लिए समर्थन जुटाने पर जोर देता है। इस वर्ष की थीम ‘अफ्रीकी शेर का धीमा उन्मूलन’ है। वर्तमान में, वे प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ की लाल सूची में एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध हैं।
जानकारी के अनुसार, भारत (India) में पाए जाने वाले एशियाई शेर (Asiatic Lion) ज्यादातर गिर वन और राष्ट्रीय उद्यान (National Park) और इसके आसपास के क्षेत्रों में पाए जाते हैं। दरअसल भारत के जंगलों में 650 शेर थे। जिसमें से लगभग 109 वयस्क नर, 201 मादा और वर्ष 2013 के शावक शामिल हैं। बता दें कि गुजरात (Gujarat) एकमात्र ऐसा राज्य है जहां दुनिया में एशियाई शेरों (Asiatic Lion) की शत-प्रतिशत आबादी है।
शेरों को सुरक्षित रखने के लिए उपराष्ट्रपति ने कहाँ
मालूम हो कि उपराष्ट्रपति (Vice President) एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने अंतरराष्ट्रीय सिंह दिवस (international lion day) के अवसर पर लोगों से शेरों के संरक्षण को बढावा देने के लिए व जागरूक बनने का आह्वान किया है। इसके अलावा एक संदेश में उपराष्ट्रपति ने बताया है कि शेरों के पुराने आवासों को सुरक्षित रखने के लिए खोद को फिर से समर्पित करना चाहिए।
बता दें कि पर्यावरण मंत्री (environment minister) भुपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने बताया है कि गुजरात (Gujarat) में तीन हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले शेर अभयारण्य में छह सौ 74 एशियाई शेर हैं। वहीं, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि “यह एक बडी बात है कि बडी बिल्ली प्रजाति का यह जानवर अपने खोए हुए वर्चस्व को फिर से स्थापित करने में सफल रहा है।”
पीएम मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी
साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज विश्व सिंह दिवस के अवसर पर शेरों के संरक्षण (protection of lions) के लिए काम कर रहे लोगों को शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा (PM Modi) ने एक ट्वीट में कहा कि “यह सभी के लिए खुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षों से भारत में शेरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सिंह अदभुत और साहसी जानवर है और भारत को गर्व है कि वह एशियाई शेरों की धरती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि जब वे गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) थे तो उन्हें गिर शेरों (Gir Lions) के लिए सुरक्षित पर्यावास तैयार करने के काम का अवसर मिला। पीएम मोदी ने बताया कि शेरों के पर्यावास को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय समुदायों ने अनेक कदम उठाये हैं। इसके साथ ही इससे पर्यटन को भी बढावा मिलता है।