दशहरे के बाद होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तारीख को दिया जा सकता है अंतिम रुप

Share

नई दिल्ली: 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जिसमें लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल से संबंधित कुछ सवालों को संबोधित करने की संभावना है। इस बैठक की जानकारी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर के दी।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय 24 अकबर रोड पर बुलाई गई है, ताकि मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की जा सके।’’

किसानों के मुद्दों पर चर्चा की संभावना

बता दें कि पिछले 18 महीनों से सीडब्ल्यूसी वस्तुतः कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित किए गए हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी की कार से कथित रूप से कुचले गए किसानों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।

गुलाम नबी आजाद और सिब्बल ने की थी बैठक की मांग

पिछले महीने पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब और गोवा इकाइयों की राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ पार्टी में “सामूहिक पलायन” पर चर्चा करने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक की मांग की थी।

बता दें ऐसा अनुमान है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख को अंतिम रुप दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें