Congress Plenary Session: “नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी”, कांग्रेस का बीजेपी पर हल्ला बोल

Mallika Arjun Kharge

Mallika Arjun Kharge

Share

कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि कांग्रेस का ये 85वां महाधिवेशन है। महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। महाधिवेशन के दूसरे दिन की शुरूआत खड़गे और सोनिया गांधी ने झंण्डा फहराकर की थी। दोनों ने अपने संबोधन में बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किेए और मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात रखी।

नोटबंदी ऐतिहासिक बेवकूफी

महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा बीजेपी अपने सत्ता के स्वार्थ के लिए संसद से लेकर सभी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के अधिकार को तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेला जा रहा है। खड़गे ने मोदी सरकार में हुई नोटबंदी को भी बेवाकूफी करार दिया। खड़गे ने कहा कि नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी थी। जिससे देश के छोट-मझोले कारोबार बर्बाद हो गए।

सोनिया ने बोला बीजेपी पर हमला

रायपुर अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा, सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश की हर संस्था पर कब्जा करलिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। सोनिया गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से अडानी मामले पर भी बयान देते हुए कहा कि कुछ कारोबारियों का पक्ष लेकर आर्थिक तबाही मचाई है। सोनिया ने बीजेपी पर दलितों, पिछड़ो, आदिवासियों और महिलाओं की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: सदन में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई, मेयर ने लगाया मारपीट का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें