कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार : राहुल गांधी
Rajasthan: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज चूरू के तारानगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी। लेकिन, मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी। किंतु, कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार।
कोरोना के समय पीएम मोदी ने किया गुमराह
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के समय पीएम मोदी जी ने आपसे कहा कि मोबाइल फोन की लाइट ऑन करो, थाली बजाओ। पूरे देश में लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन-दवाईयां नहीं थी। पीएम मोदी मोदी आते हैं और कहते हैं कि चलो थाली बजाओ।
हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं
राजस्थान में घर में फूड पैकेट मिल रहा था। दवाईयां मिल रही थी। मरीजों की रक्षा हो रही थी क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने पेंशन बंद कर दी। ओल्ड पेंशन स्कीम रद्द कर दी। राजस्थान में हमने ओपीएस पास कर दिया, कानून बनाने जा रहे हैं।
पीएम मोदी अडानी की जेब में डालते हैं पैसे
महंगाई राहत कैंप ने डेढ़ करोड़ लोगों को फायदा दिया। सिलेंडर-बिजली की सब्सिडी, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ये हमारा काम है। कांग्रेस पार्टी का काम है। गरीबों की जेब में हम पैसा ट्रांसफर करते हैं। वो अडानी जी की जेब में डालते हैं। हम आपकी जेब में डालते हैं।
हमने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले
ओपीएस से पांच लाख परिवारों को फायदा हुआ है। हमने तीन हजार छह सौ अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं। 309 नए कॉलेज और 9 नई यूनिवर्सिटी खोली हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं कि भाइयों-बहनों हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। आपको कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं पढ़नी चाहिए।
बीजेपी नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं
आप अगर किसी भी बीजेपी नेता से पूछो कि आपके बच्चे कौन-से स्कूल में पढ़ते हैं तो बताएंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। वो चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें।
यह भी पढ़ें – UP News: अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से हट कर BJP को ही जीता रहे हैं – ओमप्रकाश राजभर