राजस्थान के नए सीएम को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी सुनवाई या फैसला, जानें इस खबर में
कांग्रेस पार्टी में इस समय हलचल मची हुई है। जहां एक तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरने की मुहर लगा दी है वहीं दूसरी तरफ अब राजस्थान की सीएम कुर्सी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गईं हैं। राजस्थान के सीएम कुर्सी को लेकर अभी पार्टी के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम सबसे आगे सामने आ रहा है। वहीं गहलोत के करीबियों का कहना है कि उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री का भी पद संभालना चाहिए।
आलाकमान की बैठक में तय होगा राजस्थान के अगले सीएम का नाम
गहलोत के फैसले के बाद से ही राजस्थान को अगले सीएम को लेकर आज शाम 7बजे आलाकमान के बीच बैठक होगी। ये बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर कांग्रेस विधायक दल के बीच होगी। आलाकमान की तरफ से विधायकों की राय जानने के लिए बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। गहलोत के बाद राजस्थान की सीएम कुर्सी कौन संभालेगा इसको लेकर संशय बना हुआ है। इसी संशय को लेकर आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने दो वरिष्ठ नेताओं को जयपुर भेजा है। माकन और खड़गे की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम की रायशुमारी होगी। दोनों नेता विधायकों की राय से कांग्रेस आलाकमान को अवगत कराएंगे।
राजस्थान सीएम के लेकर काउंटडाउन हुआ शुरू
राजस्थान के सीएम पद को लेकर प्रदेश के मंत्री और निर्दलीय विधायक खुले तौर पर सीएम गहलोत का समर्थन कर रहे हैं। चर्चा है कि गहलोत कैंप के विधायक बात बनती न देख सीपी जोशी, बीडी कल्ला और शांति धारीवाल के नाम को आगे कर सकते हैं। नए सीएम के लिए अशोक गहलोत की बात काफी अहम मानी जाएगी। गहलोत पायलट की बगावत को भूले नहीं है, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में समझौता भी कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि सीएम सचिन पायलट ही बनेंगे। पार्टी आलाकमान ने सबकुछ तय कर दिया है। बैठक महज औपचारिकता है। वहीं दूसरी तरफ गहलोत समर्थक विधायकों एवं मंत्रियों ने पायलट की राह रोकने के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है।