कांग्रेस स्वभाव से ही है दलित विरोधी : पीएम मोदी
Rajasthan: पीएम मोदी ने कहा है कि राज्य की जनता तीन दिसंबर को कांग्रेस और सीएम गहलोत को छूमंतर करने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने राज्य में जो वादें किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी जी-जान लगा देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान चुनाव के मद्देनजर राज्य के भरतपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है।
पीएम ने कांग्रेस पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप
दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के विरुद्ध अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है। अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, उनका नाम है हीरालाल सामरिया जी। वे राजस्थान के ही रहने वाले हैं। लेकिन, कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई। कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती।
तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में वोटिंग होगी। लोग बीजेपी सरकार को लाने के लिए पुकार रहे हैं। सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राज्य की जनता कह रही है कि तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर। अशोक गहलोत के पिता जादूगर थे और उन्होंने उनसे जादू सीखा था। कुछ समय तक उन्होंने इस पेशे को अपनाया भी था।
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि वह राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – World Cup में 300 से ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले इकलौते गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह