कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोटबैंक समझा : पीएम मोदी  

Share

Madhya Pradesh: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। यहां उन्होंने आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। साथ ही, राहुल गांधी के बयान पर पलटवार भी किया। पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया।

कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है

एमपी के झाबुआ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए यह मेरी आखिरी जनसभा है। जनता जनार्दन की गारंटी है कि कमल खिलने वाला है। कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है। कांग्रेस आपकी आकांक्षाओं की नहीं, बल्कि कुछ परिवारों के लालच को पूरा करने वाली पार्टी है।

पीएम मोदी ने आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोटबैंक समझा। जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था। वे बच्चे कांग्रेस नेताओं की फोटो सजाने के काम आते थे। इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस क्या कभी गरीब का, आदिवासी का भला कर सकती थी?

बीजेपी ने वंचितों को दी वरीयता

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने वंचितों को वरीयता दी। जो समाज के आखिरी छोर पर छूटे हुए थे, हमने उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी। जिन्हें कभी किसी ने नहीं पूछा था, उन्हें मोदी ने पूछा। डबल इंजन सरकार ने हर तरह से लोगों का जीवन बदलने के लिए निरंतर कार्य किया।

हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प

पीएम मोदी ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बोला कि ये पत्र मध्‍य प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। झाबुआ में मेरे परिवारजनों का यह जनसैलाब हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प ले चुका है।

यह भी पढ़ें – मौन धरना देने पहुंचे जीतनराम, स्मारक के गेट पर ताला देख भड़के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *