Congo: कांगो में दर्दनाक हादसा, नदी में नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों की हुई मौत

Congo: कांगो में दर्दनाक हादसा, नदी में नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों की हुई मौत
Congo: कांगो की राजधानी किंशासा के पास दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल यहां एक नदी में नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि हादसे का शिकार हुई नाव में 270 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे की जानकारी देश के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने दी है। एक बयान में राष्ट्रपति ने कहा कि माई-नडोम्बे प्रांत में क्वा नदी में नाव पलट गई, जिसमें लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के माई-नडोम्बे प्रांत में मुशी शहर से 70 किलोमीटर दूर नदी पर हुई नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी आपदा फिर ना हो.
राष्ट्रपति ने अधिकारियों को इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सही कारणों को स्पष्ट करने और भविष्य में ऐसी आपदा को दोबारा होने से रोकने के लिए हादसे की जांच की जाए। माई-नडोम्बे प्रांत की गवर्नर रीता बोला दुला ने रॉयटर्स को बताया कि यह घटना रात में नौकायन के कारण हुई.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप