लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट शो में बिहार पर्यटन को बढ़ावा

Bihar Tourism in Landon

Bihar Tourism in Landon

Share

Bihar Tourism in Landon: ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM) शो में बिहार पर्यटन भी भाग ले रहा है। 6-8 नवंबर तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में इन्क्रेडिबल इंडिया पेवेलियन का उद्घाटन सोमवार को लंदन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी, भारत पर्यटन मंत्रालय के सचिव वी विद्यावति और पर्यटन सचिव, बिहार, अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Bihar Tourism in Landon: दी बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी

वर्ल्ड ट्रैवेल मार्केट के हॉल नंबर- S11 स्थित स्टैंड नंबर- 210 के इन्क्रेडिबल इंडिया के पेवेलियन में बिहार पर्यटन की उपस्थिति है। इसमें वैश्विक पर्यटकों को बिहार के रमणीक पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है। लंदन में आयोजित होने वाली डब्लूटीएम (WTM) में लंदन में रह रहे बौद्ध, सिख और जैन समुदाय के लोगों के बीच विस्तार से सभी पर्यटन सर्किट के बारे में बताया गया। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और बिहार राज्य टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित बिहार पर्यटन की एक टीम लंदन में है।

Bihar Tourism in Landon: ‘पर्यटकों की संख्या में हुई उल्लेखनीय वृद्धि’

सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार पेवेलियन में जुटे पर्यटकों को बताया कि बिहार में रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट के साथ हेरिटेज कल्चर और इको टूरिज्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल हैं। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकीय संरचनाओं के साथ सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पर्यटन निदेशक विनय कु. राय और जीएम अभिजीत कुमार ने बताया कि वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट की शुरूआत लंदन में 1980 में की गई थी। यह पर्यटन क्षेत्र के ग्लोबल मार्केट से जुड़े पर्यटकों और प्रोफेशनल्स के साथ ही इससे संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक साझा मंच है।

Bihar Tourism in Landon: आठ नवंबर को बिहार भ्रमण के लिए किया जाएगा आकर्षित

उन्होंने बताया कि वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में इस क्षेत्र से जुड़ी तमाम विषयों पर चर्चा की जाती है। वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट पर्यटन के रोमांच, एडवेंचर की दुनिया को और अधिक बेहतर और अच्छा बनाने के लिए काम करता है। यह प्लेटफार्म पर्यटन पेशेवरों के लिए इनोवेशन, सोर्सिंग एवं बेंचमार्किंग का काम करता है। बिहार पर्यटन की टीम 8 नवंबर तक डब्लूटीएम में पर्यटकों को बिहार भ्रमण करने के लिए आकर्षित करेगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: एनआईटी, पटना भरोत्तोलन में लगातार पांचवीं बार बना चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *