आम आदमी कल से Digital Rupee से कर पाएंगे भुगतान, जानें कैसे कर सकते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री ने जबसे देश की बागडोर को संभाला है तब से देश में कई बदलाव होते देखें जा सकते हैं। बात करें कोरोना काल की तो देश ने पैसों को लेकर बड़ी परेशानी का सामना किया लेकिन मोदी जी ने जनता को सहूलियत देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को शुरू किया और अब देश को और उन्नति और शिखर पर पहुंचाने के लिए Digital Rupee की भी शुरूआत कर दी है। और अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा स्तर पर डिजिटल रुपये (Digital Rupee) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है। डिजिटल रूपया आने के बाद आम आदमी को अपने पास काश रकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस डिजिटल रूपया को बिल्कुल मेट्रो टोकन टिकट की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
अब आप लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि खिर इस डिजिटल रूपये के इस्तेमाल कैसे होगा तो हम आपको बताएंगे कि इसका इस्तेमाल आप कैसे कर पाएंगे। होलसेल के बाद अब Retail में इस्तेमाल के लिए कल से रिजर्व बैंक के Digital Rupee को देश की कुछ चुनिंदा लोकेशंस पर रोलआउट किया जाएगा। इससे पहले 1 नवंबर को इसके होलसेल उपयोग के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वास्तव में ब्लॉकचेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी पर आधारित करेंसी है। होलसेल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल जहां वित्तीय संस्थाएं करती हैं, वहीं रिटेल करेंसी का उपयोग आम लोग कर सकते हैं।
भारतीय करेंसी का डिजिटल स्वरूप E-Rupee को बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। यूजर्स बैंकों द्वारा पेश किए गए और मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। बता दें डिजिटल रुपये के खुदरा उपयोग के इस परीक्षण में भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत चार बैंक शामिल होंगे। यह परीक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में किया जाएगा।
डिजिटल रुपये को बैंकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा और उपयोगकर्ता पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले बैंकों की तरफ से पेश किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट के जरिये ई-रुपये में लेनदेन कर पाएंगे इसे आसानी से आप मोबाइल से एक दूसरे को भेज पाएंगे और हर तरह के सामान खरीद पाएंगे इस डिजिटल रुपया को पूरी तरह से RBI ही रेगुलेट करेगा. मतलब जैसे आप अभी किसी दुकान पर घर का राशन दाल, चावल या दूध बगैरह लेने जाते हैं, तो कैश देते है लेकिन कल से आप कैश की जगह ई-रूपये का इस्तेमाल करके समान खरीद सकते हैं।