‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष

One Nation One Election: संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसकी वजह ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को माना जा रहा है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है।
बताया जा रहा है कि इस कमेटी की अध्यक्षता देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। कमेटी के सदस्यों को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यह कमेटी सभी पहलुओं की जांच करेगी और लोगों की राय लेगी। यह कमेटी देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की संभावना का पता लगाएगी।
केंद्र ने बुलाया विशेष सत्र
केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और महिला आरक्षण बिल सदन की पटल पर पेश किया जा सकता है।
क्या है ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’?
‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है। इसका मतलब ये कि लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा का चुनाव एक साथ होगा। दोनों चुनावों के लिए आस-पास वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप पर राहुल गांधी का हमला, कहा- ‘विदेशी अखबारों ने कई बड़े खुलासे किए..’