यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का तंज… ‘2017 से पहले चाचा-भतीजे में वसूली के लिए लगती थी होड़…’

CM Yogi to Akhilesh and Shivpal
Share

CM Yogi to Akhilesh and Shivpal : यूपी के सीएम योगी ने UPSSSC के माध्यम से चयनित 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की तो दूसरी ओर सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले चाचा-भतीजे (अखिलेश यादव-शिवपाल यादव) में वसूली के लिए होड़ लगती थी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं.  

‘उत्तरप्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया था’

सीएम योगी ने कहा कि बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के यह नौकरियां दी गई हैं. 2017 से पहले चाचा-भतीजे में होड़ लग जाती थी कि कौन कहां से कितनी वसूली करेगा. इन्होंने उत्तरप्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया था. कोई भर्ती ऐसी नहीं थी जिसकी जांच न हो रही हो. कोई भर्ती ऐसी नहीं थी जिसमें न्यायालय को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो. कोई प्रक्रिया उन्होंने ऐसी नहीं बनाई जिसमें निष्पक्षता और पारदर्शिता दिखाई देती हो.

 ‘आज यूपी में बेरोजगारी की दर न्यूनतम है’

सीएम योगी ने कहा, आज इससे इतर यूपी ने जो प्रणाली अपनाई है इससे साढ़े छह लाख युवाओँ को सरकारी नौकरी देने में, दो करोड़ से अधिक युवाओं को और प्रदेश के अन्य तबके के जरूरतमंद लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने में हमें मदद मिली है. इसी का परिणाम है कि आज बेरोजगारी की दर यूपी में न्यूनतम स्तर पर है.

‘जब जनता ने अवसर दिया तो इन लोगों ने कुछ नहीं किया’

उन्होंने कहा, कुछ लोग गुमराह करने का काम करते हैं. जनता ने जब उनको अवसर दिया तो उन्होंने कुछ नहीं किया. अब यूपी में पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी दी जा रही है. हमने घोषणा की थी कि युवाओं के भविष्य के साथ, बेटी-व्यापारी के साथ खिलवाड़ करने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी जो नजीर बनेगी.

यह भी पढ़ें : CM  योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले… ‘देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना उत्तरप्रदेश’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *