CM योगी ने सामने रखा 100 दिनों का ‘रिपोर्ट कार्ड’, जानें 10 बड़े फैसले

Share

Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश में आज यानी 4 जुलाई को योगी 2.0  सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने बुकलेट जारी कर अपनी सरकार के 100 दिनों का काम जनता के सामने पेश किया है। उन्होंने अपनी सरकार की ओर से जो अहम फैसले लिए गये  उन्हें आज जनता की बीच रख दिया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने सदन में हासिल किया विश्वास मत, समर्थन में पड़े 164 वोट

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं वो पूरे किए। जिसके बाद अब हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए काम कर रहे हैं। जिससे कि उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ डबल इंजन के साथ तेजी से बढ़ सके। हालांकि उन्होंने सरकार की कई योजनाओं और उनपर हुए कामों के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए वे तेजी से काम कर रहे हैं। तो आइए योगी सरकार 2.0 के 10 बड़े फैसलों के बारे में जानते है।

योगी सरकार के 10 महत्वपूर्ण फैसले

बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी

-प्रदेश में महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की सौगात दिया गया है।

-प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन किया गया है।

-सरकार ने 100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया है।

-सीएम योगी ने कहा 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त किया गया है।

-प्रदेश के अंदर धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमें से 17,816 लाउडस्पीकर स्कूलों में दिए गए।

-सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य तय किया गया।

-सीएम योगी ने बताया की गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया।

-प्रदेश के अंदर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का निवेश हुआ।

-योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया।

-युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का छात्रों के बीच हुआ वितरण।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 दिनों के कामों का बुकलेट जारी कर पेश किया ‘रिपोर्ट कार्ड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें