बांग्लादेश में अमानवीय अत्याचार का शिकार हिंदुओं और पीड़ितों के प्रति होनी चाहिए सहानुभूति : CM योगी

CM Yogi on Bangladesh

CM Yogi

Share

CM Yogi on Bangladesh :  विभाजन की त्रासदी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बांग्लादेश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू 22 से घटकर सात से आठ फीसदी रह गए. उन्होंने बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कहा कि हम सबकी सहानुभूति उन हिंदुओं और पीड़ितों के साथ होनी चाहिए जो बांग्लादेश के अंदर अमानवीय अत्याचार का शिकार हो रहे हैं. सीएम योगी विभाजन विभीषिका त्रासदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

‘विभाजन त्रासदी में लोगों को पुरखों की भूमि छोड़नी पड़ी’

सीएम योगी ने कहा कि सरदार निर्मल सिंह ने त्रासदी के बारे में बताया. हमारी लखनऊ की पूर्व भी मात्र एक वर्ष की अवस्था में उस त्रासदी का शिकार हुईं. दो वर्ष के बाद वह एक कैंप में अपने पिता से मिल पाईं. त्रासदी में बिना लक्ष्य के बैलगाड़ी से चले. भीषण बरसात और उमस में अनेक कष्ट सहे. अपने पुरखों की भूमि छोड़कर जाना पड़ा. अपने ईष्ट देव को छोड़कर जाना पड़ा.

‘बांग्लादेश में 22 से घटकर सात से आठ फीसदी रह गए हिंदू’

सीएम योगी ने कहा, आज भी हम देख सकते हैं कि ननकाना साहिब में गुरुनानक साहिब के प्रकाश पर्व भी वहां नगर कीर्तन की अनुमति नहीं मिलती. कोई भी आयोजन वहां करने की स्वतंत्रता नहीं होती है. सिंधु तो हिन्दू और सिंधी बाहुल्य था. उसे पाकिस्तान के अंदर क्यों जाने दिया. बांग्लादेश में पहले 22 फीसदी हिंदू थे. आज उनकी संख्या घटकर के सात से आठ फीसदी रह गई है.

बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रदर्शन पर कही यह बात…

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले चटगांव में बांग्लादेश के हिंदुओं ने प्रदर्शन किया. लाखों हिंदू वहां पर अपनी बातों के लिए दुनिया के सामने गुहार लगा रहे थे. सीएम ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा उन हिंदुओं को जिन्होंने इतना साहस किया है कि बांग्लादेश के अंदर रहकर भी उन्होंने अपने अपनी वर्तमान और भावी पीढ़ी को बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर दुनिया को उसका वास्तविक चेहरा दिखाया है.

‘एकता के माध्यम से ही परास्त हो सकता मजहबी उन्माद’

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सबकी सहानुभूति उन हिंदुओं और पीड़ितों के साथ होनी चाहिए जो बांग्लादेश के अंदर अमानवीय अत्याचार का शिकार हो रहे हैं. हमें मजहबी उन्माद से देश और दुनिया को बचाने के लिए आह्वान करना होगा. मजहबी उन्माद, एकता के माध्यम से ही परास्त होगा.

यह भी पढ़ें : विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार : CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *