कैराना में पलायन करके वापस आए परिवारों से CM योगी ने की मुलाकात, बोले- बीजेपी राज में बना एक नया विश्वास

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैराना में पलायन करके वापस आए परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कैराना में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं 250 करोड़ रुपये की लागत से पीएसी की बटालियन की आधारशिला रखने यहां आया हूं।”
अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से ही पलायन कर चुके परिवार की वापसी संभव हो पाई: CM
इस दौरान कैराना में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा हो या फिर कैराना का पलायन, ये हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि प्रदेश और देश की आन-बान और शान पर आने वाली आंच का मुद्दा रहा है। हम लोग जब सत्ता में नहीं थे तब भी हम कहते थे कि इस प्रकार की कायराना हरकतों को हम स्वीकार नहीं करेंगे। सत्ता में आए तो अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम शुरू हुआ। कैराना कस्बे में कभी यहां के नागरिकों और व्यापारियों को पलायन करने के लिए मजबूर करने वाले अपराधी पिछले साढ़े चार साल के अंदर खुद पलायन करने के लिए मजबूर हो गए।
अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना हैः मुख्यमंत्री
UP CM बोले 1990 के दशक के शुरू में राजनीतिक अपराधिकरण और पेशेवर अपराधियों के राजनीतिकरण का दुष्परिणाम कैराना और कांधला जैसे कस्बों ने झेला। यहां हिन्दू व्यापारी और अन्य हिन्दुओं को व्यापक पैमाने पर प्रताड़ित करके यहां से पलायन करने के लिए मज़बूर किया गया था। 2017 के बाद अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार ने जो कार्रवाई की उसके परिणामस्वरूप इस कस्बे में शांति आई, बहुत सारे परिवार वापस आए हैं। मैंने कुछ उन परिवारों के साथ संवाद किया जो पिछली सरकारों के राजनीतिक अपराधीकरण के शिकार हुए थे।