सीतापुर में 484.41 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का CM योगी ने किया लोकार्पण, बोले- सबसे पहले किसानों का कर्ज हमने किया माफ

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में 484.41 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, “सीतापुर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सवा दो लाख परिवारों को पिछले 4-4.5 साल में एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है।”
167 विकास परियोजनाओं का CM योगी ने किया लोकार्पण
सीतापुर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए सीएम ने कहा कि 2017 में हमारी सरकार आई, सबसे पहले हमने किसानों का कर्ज माफ किया। 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। इसमें सरकार ने भेदभाव नहीं किया और ना ही किसी का चेहरा देखकर फर्क किया। पिछली सरकारें गरीब का अन्न खा जाती थीं। क्या 2017 से पहले आपको राशन मिलता था? तब ये राशन सैफई चला जाता था या फिर बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि गरीब का सारा अन्न खा जाता था। अब किसी गरीब का अन्न कोई खाएगा, तो उसको जेल जाना होगा।
सबसे पहले किसानों का कर्ज हमने किया माफ: CM योगी
आगे सीएम बोले कि 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी। अब सीतापुर के जेल में भी बिजली मिल रही होगी। सीतापुर हो या रामपुर, अब बिजली बराबर मिलेगी। 2017 के बाद कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन तुष्टिकरण भी किसी का नहीं होगा। हमारी सरकार में किसी दंगाई की हिम्मत नहीं कि किसी पर्व और त्योहार में खलल डाल सके। उन्हें मालूम है अगर ऐसा कोई काम करेगा, तो उसे जुर्माना भरने के लिए सात पीढ़ियों की वसीयत लिखनी पड़ेगी। साढ़े चार साल में एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है।