CM Yogi : सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – ‘जाति के नाम पर लड़ाने…’

Share

CM Yogi : अमेरिका में राहुल गांधी ने बयान दिया था। दरअसल, वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। ऐसे में राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था। इसी पर ही बीजेपी उन्हें घेर रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले लोग, गरीबी के दंश को क्या समझ पाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति के नाम पर लड़ाने वाले, समाज मे समाजिक न्याय के नाम पर सामाजिक वैमनस्यता पैदा करके, देश के दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले लोग, गरीबी के दंश को क्या समझ पाएंगे उन्होंने कहा कि जिन्होंने शोषण अराजकता फैलाई, जिन्होंने गरीबी नही देखी हो, उनसे ये उम्मीद करना कि वो पीड़ा समझेंगे, भूल होगी।

‘समाज को बांटना ही…’

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि इनके पास पीड़ा समझने की फुर्सत नही है, क्योंकि इनके अलग एजेंडे हैं, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही इनका एकमात्र ध्येय है। गरीब अशिक्षित रहेगा तो, इनकी वैमनस्यता चलती रहेगी. सरकारें पहले भी थी. लेकिन, श्रमिकों गरीबों के लिए कार्य क्यों न हो पाया। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या फिर एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा।

haryana elections : कांग्रेस ने चौथी लिस्ट की जारी, 5 उम्मीदवारों के नाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें